-
ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र
विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
-
प्रा0वि0 सकलडीहा प्रथम में ऑनलाइन प्रवेश
उ0प्र0 निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली 2011 के अन्तर्गत 06 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के हर बच्चे को निःशुल्क और अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार है। छात्रों के विवरण को सुरक्षित रखने एवं प्रवेश के लिए एक आधुनिक पारदर्शी व्यवस्था प्रारंभ करने के उद्देश्य से सत्र 2020-21 से ऑनलाइन प्रवेश प्रारम्भ किया जा रहा है। इस वेबसाइट पर फ़ॉर्म भरकर बच्चे का प्रवेश सुनिश्चित किया जा सकता है। ऑफ़लाइन प्रवेश की व्यवस्था यथावत रहेगी।
-
- 06 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा।
- प्रत्येक छात्र को प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- आवेदन का माध्यम ऑफ़लाइन या ऑनलाइन दोनों में कोई एक हो सकता है।
- आयु के प्रमाण के रूप में ए0एन0एम0 पंजी अभिलेख, आंगनबाड़ी पंजीकरण अभिलेख, जन्म प्रमाणपत्र, माता-पिता द्वारा लिखित शपथ पत्र में से कोई भी एक प्रमाण मान्य होगा।
- प्रवेश हेतु स्थानान्तरण प्रमाणपत्र की बाध्यता नहीं होगी।
- छात्रों को प्रवेश के उपरान्त विभाग द्वारा प्राप्त होने पर सभी निःशुल्क वितरण सुविधायें जैसे पाठ्य पुस्तकें, विद्यालय यूनीफ़ॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा प्रदान किया जायेगा।
- छात्रों को शीघ्र प्रवेश लेने की स्थिति में प्रवेशोपरान्त विद्यालय द्वारा स्वयं के व्यय से टाई, बेल्ट एवं छात्र पहचान पत्र दिया जायेगा।
- छात्रों को प्रवेशोपरान्त डायरी भी प्रदान की जाएगी। डायरी विद्यालय के प्रत्येक कार्यदिवस में ले आना अनिवार्य होगा।
- छात्रों को विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित रहना होगा जिससे शिक्षण कार्य ढंग से संचालित हो सके।
- सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्रों को प्रत्येक छः माह पर पुरस्कृत किया जाता है एवं उन्हें तथा उनके अभिभावकों को भी प्रमाणपत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे।
- प्रत्येक सत्र में विद्यालय में प्रवेश की प्रारंभिक तिथि 01 अप्रैल है।
-
बच्चे का प्रवेश कराने के लिए नीचे उपलब्ध प्रवेश आवेदन फ़ॉर्म भरें