Pure and safe Drinking Water Facility

स्वच्छ एवं शुद्ध पेय्जल, आर0ओ0 व वाटर कूलर
  • विद्यालय में छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल सुविधा है!

    स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की सुविधा विद्यालय की प्राथमिकताओं में है। पेयजल के लिए पर्याप्त विकल्प सुनिश्चित किये गए हैं।

    विद्यालय में छात्रों को शुद्ध, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अलग से एक ओवरहेड टैंक तथा पाइप वायरिंग करायी गयी है तथा सबमर्सिबल पम्प से निरन्तर पेयजल उपलब्ध रहता है। गतिशील जल की पर्याप्त टोंटियों के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार दो हैंडपम्प भी क्रियाशील रखे गये हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में पेयजल की समस्या न आ सके। पेयजल का स्थान सुगम, छायायुक्त व सुरक्षित बनाया गया है एवं उसके आसपास रेलिंग से सुरक्षा प्रदान की गयी है। 

  • विद्यालय में शुद्ध जल के लिए आर0ओ0 स्थापित है

    स्वच्छ विद्यालय के मानकों के अनुरूप स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आर0ओ0 स्थापित किया गया है।

    विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को स्वास्थ्य सुरक्षा एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ओवरहेड टैंक से निर्गत जल को शुद्ध करने के लिए एक क्षमतायुक्त आर0ओ0 प्लांट स्थापित कराया गया है जिसके माध्यम से जल फ़िल्टर होकर छात्रों को उपलब्ध होता है। यह आर0ओ0 प्लांट ऑपरेशन कायाकल्प की योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत सकलडीहा द्वारा उपलब्ध कराया गया है। विद्यालय की स्वच्छता के प्रति संवेदना एवं संकल्प की पूर्ति में यह एक आवश्यक कदम है। 

  • गमियों में शीतल जल के लिए वाटर कूलर की सुविधा

    छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ ही शीतल जल प्रदान करने के लिए वाटर कूलर स्थापित है।

    छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल प्राप्त कराना विद्यालय की प्राथमिकता है। गर्मियों में ओवरहेड टैंक से निःसृत जल अत्यन्त गर्म हो जाने के कारण छात्रों को जल पीने में असुविधा को देखते हुए विद्यालय में आर0ओ0 से फ़िल्टर्ड जल को शीतल करने के लिए एक वाटर कूलर को संयुक्त किया गया है। इस व्यवस्था से छात्रों के शरीर में जल का संतुलन स्थिर किया जा सकने में सहायता मिलती है एवं छात्र अध्ययन में ध्यान केन्द्रित कर पाते हैं। 

    • बाल संसद

      विद्यालय प्रबंधन एवं व्यवस्थापन में छात्रों की सक्रिय सहभागिता का विशिष्ट आयोजन है बाल संसद।

    • समावेशी शिक्षा

      विद्यालय विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्रों के लिए समावेशी शिक्षा का उत्तम विकल्प प्रस्तुत करता है।

    • स्वास्थ्य सुरक्षा

      सुविधाजनक हैण्डवाशिंग, स्वच्छ सदैव सुलभ पेयजल एवं स्वच्छ पर्यावरण छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा के उपक्रम हैं।

    • भोजन एवं पोषण

      अत्याधुनिक सुविधायुक्त रसोईघर, पोषक ताजा आहार, साप्ताहिक दूध एवं फल की उपलब्धता से पोषण-आवश्यकतायें पूर्ण होती हैं।

    • बहुमुखी शिक्षण

      छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ संगीत, खेलकूद, व्यायाम, योग एवं अन्य सुरुचिपूर्ण विधाओं में रुचि उत्पन्न करने का प्रयास है यहाँ।

    • प्रार्थना सभा

      विद्यालय में दिन विशेष के अनुसार निर्धारित प्रार्थना, समूह गान आदि के साथ शैक्षिक नवाचारों का प्रार्थना सभा में प्रभावी समन्वय।