Free Distribution Facilities for Students

विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क सुविधायें

  • निःशुल्क वितरण सुविधायें

    विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र को निःशुल्क सुविधाओं का अनिवार्य लाभ।
  • 1: निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें

    विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को विभाग द्वारा प्रति वर्ष सत्रारम्भ में ही पाठ्य पुस्तकें एवं कार्य पुस्तिकायें अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाती हैं जिससे छात्रों का अध्ययन सुचारु हो सके। यह पाठ्य पुस्तकें विभाग द्वारा बी0आर0सी0 के माध्यम से विद्यालयों को प्राप्त करायी जाती हैं जिनका विद्यालय स्तर से समस्त छात्रों में वितरण कराया जाता है। विभाग द्वारा अनेकों पठन पुस्तिकाएँ एवं कार्यपत्रक भी उपलब्ध कराए जाते हैं जिनका समय-समय पर वितरण किया जाता है। 

    • विद्यालय में विभाग द्वारा अनुमन्य समस्त पुस्तकें वितरित की जाती हैं।
    • पुस्तकों की माध्यम भाषा हिन्दी एवं अंग्रेजी है। 
    • कक्षा 1 व 2 का शिक्षण माध्यम अंग्रेजी तथा कक्षा 3,4 एवं 5 का हिन्दी व अंग्रेजी है।
    • कक्षा 1:
      कलरव
    • कक्षा 2:
      किसलय, गिनतारा
    • कक्षा 3:
      पंखुड़ी, अंकों का जादू, रेनबो, हमारा परिवेश, संस्कृत पीयूषम्
    • कक्षा 4:
      फुलवारी, अंकजगत, स्प्रिंग, पर्यावरण, संस्कृत सुधा
    • कक्षा 5:
      वाटिका, गणित ज्ञान, पेटल्स, प्रकृति, संस्कृत सुबोध
  • 2: निःशुल्क विद्यालय गणवेश(यूनीफ़ॉर्म)

    विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को विभाग द्वारा प्रति वर्ष सत्रारम्भ में ही निःशुल्क यूनीफ़ॉर्म वितरित की जाती है। प्रत्येक छात्र-छात्रा को दो सेट यूनीफ़ॉर्म दी जाती है। यूनीफ़ॉर्म क्रय करने के लिए सीधे अभिभावकों के खाते में प्रति छात्र रु0 तीन सौ (300/-) प्रति सेट की दर से दो सेट यूनीफॉर्म के लिए कुछ छः सौ रुपये (600/-) डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तांतरित किए जाते हैं। 

    • अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को दो सेट यूनीफ़ॉर्म वितरित की जाती है। 
    • विभाग द्वारा प्रति सेट 300/- अर्थात प्रति छात्र 600/- की धनराशि दी जाती है।  
    • बालकों के लिए फ़ुल शर्ट एवं पैंट तथा बालिकाओं के लिए फ़ुल शर्ट एवं स्कर्ट निर्धारित है। 
    • निःशुल्क यूनीफ़ॉर्म के लिए धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित की जाती है।
  • इन निःशुल्क सुविधाओं से सुगम होगा शिक्षण!

    अपने बच्चों का प्रवेश तत्काल करायें..
  • 3: निःशुल्क स्वेटर

    विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को विभाग द्वारा प्रति वर्ष ठंड के मौसम के प्रारम्भ होने के पूर्व ही गर्म कपड़े (स्वेटर) वितरित कराया जाता है। विभाग द्वारा स्वेटर का रंग बालक एवं बालिकाओं के लिए मैरून निर्धारित है। स्वेटर वितरण की यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सत्र 2017-18 से प्रारम्भ की गयी है। इस वितरण से ठंड के मौसम में छात्र अनुपस्थिति में कमी आयी है एवं शिक्षण कार्य सुचारु हुआ है। 

    • अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को 01 सेट स्वेटर वितरित किया जाता है। 
    • बालकों एवं बालिकाओं दोनों के लिए मैरून रंग निर्धारित है। 
    • छात्रों को पूऱी बाँह का स्वेटर प्रदान किया जाता है। 
  • 4: निःशुल्क स्कूल बैग

    विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को विभाग द्वारा प्रति वर्ष एक स्कूल बैग वितरित किया जाता है। विभाग द्वारा कक्षा के अनुसार बैग की साइज का निर्धारण कर स्कूल बैग प्रदान किया जाता है। स्वेटर वितरण की यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सत्र 2017-18 से प्रारम्भ की गयी है। इस वितरण से छात्रों की पाठ्य पुस्तकों एवं उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने में छात्र सक्षम हो पाते हैं। 

    • अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को 01 सेट स्कूल बैग के लिए धनराशि दी जाती है। 
    • बालकों एवं बालिकाओं दोनों के लिए एक ही प्रकार का बैग निर्धारित है। 
  • 5: निःशुल्क जूता एवं मोजा

    विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को विभाग द्वारा प्रति वर्ष जूता एवं मोजा का वितरण कराया जाता है। विभाग द्वारा छात्रों की आयु के अनुसार जूता-मोजा के आकार का निर्धारण कर बी0आर0सी0 के माध्यम से प्राप्त कराया जाता है। जूता व मोजा वितरण की यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सत्र 2017-18 से प्रारम्भ की गयी है। जूता व मोजा वितरण से छात्रों के व्यक्तित्व में आकर्षण के साथ ही ठंड के मौसम में सुरक्षा मिल पाती है। 

    • अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को 01 जोड़ी जूता वितरित किया जाता है। 
    • अध्ययनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा को 02 जोड़ी मोजे वितरित किये जाते हैं। 
    • जूता एवं मोजा के लिए विभाग द्वारा धनराशि प्रेषित की जाती है।  
    • बालकों एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग जूते निर्धारित किए गए हैं। 
  • इन सुविधाओं के अतिरिक्त उत्तम शिक्षण प्रदान करने हेतु विद्यालय संकल्पित है.
    • विशेष ध्यान

      प्रत्येक छात्र पर विशेष ध्यान के लिए प्रत्येक छात्र की अभिक्षमताएँ लिखित रूप में संरक्षित।

    • रचनात्मक सहभाग

      प्रत्येक छात्र को रचनात्मक सहभाग के लिए पर्याप्त अवसर।

    • दिनचर्या विभाजन

      सप्ताह व दिनों के आधार पर गतिविधियों का निर्धारण एवं संपादन।

    • सुरक्षित परिवेश

      सुरक्षित परिवेश एवं भयमुक्त वातावरण में शिक्षण के साथ मुखर गतिविधियों का समावेशन।

    • तकनीकी शिक्षण

      प्रारम्भिक कक्षाओं से ही तकनीकी विधाओं के प्रति रूचि का विकास।

    • पुस्तकालय | बुक क्लब

      विद्यालय की पहली कक्षा से ही पुस्तकों व पुस्तकालय के प्रति संवेदना जागृति।