हमारी कक्षाएँ

कक्षा-कक्ष, व्यवस्था एवं कक्षा-गतिविधियाँ
  • संचालित कक्षाएँ

    The future of the world is in our classroom today.
  • विद्यालय में प्राथमिक स्तर की कुल पाँच कक्षायें संचालित हैं एवं प्रत्येक कक्षा दो वर्गों में विभाजित है।

  • यह विद्यालय प्राथमिक स्तर तक संचालित है। इस विद्यालय में कक्षा 01 से कक्षा 05 तक की कक्षायें संचालित होती हैं। छात्र संख्या के दृष्टिगत प्रत्येक कक्षा में दो वर्ग हैं। दो आँगनबाड़ी केन्द्र भी विद्यालय में संचालित हैं जिनमें 03 वर्ष से अधिक वय-वर्ग के बच्चे अध्ययनरत हैं। 

    • अभिनव | मनहर
      Class-1
      • 06-07
        Age Group
      • 40+40
        Class size
    • कौस्तुभ | हीरक
      Class-2
      • 07-08
        Age Group
      • 40+40
        Class size
    • मयूर | मराल
      Class-3
      • 08-09
        Age Group
      • 40+40
        Class size
    • पारिजात | कर्णिकार
      Class-4
      • 09-10
        Age Group
      • 40+40
        Class size
    • सहकार
      Class-5
      • 10-11
        Age Group
      • 40+40
        Class size
    • वात्सल्य
      Pre-Primary|Anganbadi
      • 03-05
        Age Group
      • No Bar
        Class size
  • हमारी कक्षाएँ छात्रों के अनुकूल हैं। प्रत्येक छात्र कक्षा गतिविधि में सक्रिय सहभागी है।

    • प्रत्येक छात्र की शैक्षिक उपलब्धियों का समुचित मूल्यांकन।
    • छात्र केन्द्रित गतिविधियों पर बल।
    • कक्षा में प्रत्येक छात्र पर समुचित ध्यान।
    • कक्षा में शिक्षण कार्य हेतु आवश्यक सामग्री की उपलब्धता।
    • छात्र क्रियाओं का कक्षा में प्रदर्शन।
    • विशिष्ट बच्चों के लिए समावेशी शिक्षण की व्यवस्था।
    • सुन्दर, आनन्ददायक, सहज वातावरण।
  • कक्षा में छात्र गतिविधियों एवं क्रियाओं का प्रदर्शन

    विद्यालय की कक्षाओं में छात्रों की सक्रियता का पर्याप्त स्थान है। छात्र गतिविधियों एवं क्रियाओं के प्रदर्शन से छात्रों का उत्साह चरम पर होता है।

    प्रत्येक छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान

    कक्षाओं में प्रत्येक छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान देकर उसकी व्यक्तिगत क्षमताओं का प्रकाशन एवं प्रोत्साहन कक्षाओं की विशिष्टता है।

    व्यवस्थित, सज्जित, स्वच्छ एवं सुन्दर कक्षा-कक्ष

    कक्षायें वायु-प्रकाश से परिपूर्ण, शैक्षणिक सहायक सामग्रियों से सज्जित, व्यवस्थित एवं स्वच्छता के प्रति विशेष संवेदनशील हैं।

    कक्षा-शिक्षण में श्रव्य दृश्य सामग्री का प्रयोग

    अधिकांश कक्षायें आधुनिक श्रव्य-दृश्य सामग्रियों के उपयोग से शिक्षण-अनुकूल हैं। प्रोजेक्टर एवं बड़ी स्क्रीन के प्रयोग से शिक्षण कार्य रुचिकर है।

  • विद्यालय में बच्चों का प्रवेश करायें