Hand-wash facility and Hygiene

हैण्डवाशिंग पॉइंट एवं स्वास्थ्य सुरक्षा
  • स्वास्थ्य सुरक्षा के निमित्त विद्यालय में हैण्डवाशिंग पॉइंट हैं

    विद्यालय में स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयुक्त हाथ धोने की सुविधा के लिए हैंडवाशिंग की उपयुक्त व्यवस्था है।

    छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के पूर्व एवं शौचालय व मूत्रालय उपयोग के पश्चात हाथ धोने के लिए विद्यालय में एक हैण्डवाशिंग यूनिट का निर्माण कराया गया है जिसमें सदैव उपलब्ध गतिशील जल के अलावा साबुन/हैण्डवाश की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। साथ ही अन्य मानक भी ध्यान में रखे गए हैं। इस यूनिट में पर्याप्त टोंटियाँ लगायी गयी हैं जिनसे छात्र एक साथ हाथ धो सकें। 

  • जागरुकता संदेशों से छात्र संवेदित हैंस्वच्छता के प्रति

    विद्यालय में छात्रों को स्वच्छता के प्रति संवेदित करने के लिए जागरुकता संदेश लिखे गए हैं।

    मध्याह्न भोजन से पूर्व व शौच के पश्चात हाथ धोने की आवश्यकता को प्रदर्शित करते विभिन्न पोस्टर्स एवं चित्र संदेश विद्यालय की दीवारों पर एवं हैण्डवाशिंग यूनिट के पास अंकित कराए गए हैं जिससे छात्रों में स्वच्छता एवं हाथ धुलाई के प्रति संवेदना जागृत हो सके। इसके अतिरिक्त हाथ धुलाई की विधियाँ अंकित कराई गयी हैं जिससे छात्र भली भाँति परिचित हो सकें। 

    • बाल संसद

      विद्यालय प्रबंधन एवं व्यवस्थापन में छात्रों की सक्रिय सहभागिता का विशिष्ट आयोजन है बाल संसद।

    • समावेशी शिक्षा

      विद्यालय विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्रों के लिए समावेशी शिक्षा का उत्तम विकल्प प्रस्तुत करता है।

    • स्वास्थ्य सुरक्षा

      सुविधाजनक हैण्डवाशिंग, स्वच्छ सदैव सुलभ पेयजल एवं स्वच्छ पर्यावरण छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा के उपक्रम हैं।

    • भोजन एवं पोषण

      अत्याधुनिक सुविधायुक्त रसोईघर, पोषक ताजा आहार, साप्ताहिक दूध एवं फल की उपलब्धता से पोषण-आवश्यकतायें पूर्ण होती हैं।

    • बहुमुखी शिक्षण

      छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ संगीत, खेलकूद, व्यायाम, योग एवं अन्य सुरुचिपूर्ण विधाओं में रुचि उत्पन्न करने का प्रयास है यहाँ।

    • प्रार्थना सभा

      विद्यालय में दिन विशेष के अनुसार निर्धारित प्रार्थना, समूह गान आदि के साथ शैक्षिक नवाचारों का प्रार्थना सभा में प्रभावी समन्वय।