About the School

About This School
  • प्रा० वि० सकलडीहा-प्रथम में आपका स्वागत है!

    यह विद्यालय वि०ख० सकलडीहा ही नहीं जनपद के प्राचीनतम विद्यालयों में एक है। अत्युत्तम संस्कारयुक्त शिक्षा एवं विशिष्ट अनुशासन इस विद्यालय की थाती हैं।

    आजादी के पूर्व से ही वाराणसी जनपद के पूर्वी क्षेत्र की शैक्षिक उन्नति का साक्षी है यह विद्यालय। सन् १९०३ के स्थापना काल से ही इस विद्यालय ने अप्रतिम शिक्षार्थी गढ़े हैं जो देश भर में अपनी मेधा एवं कुशलता से देश की सेवा कर रहे हैं। दो कमरों वाले एक छोटे से प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर कालांतर में सर्वाधिक कक्षा-कक्षों से सुसज्जित सरकारी प्राथमिक विद्यालय बनने तक की इस यात्रा में विद्यालय ने कई पड़ाव पार किए हैं। आज यह विद्यालय एक आदर्श विद्यालय का स्वरूप ले चुका है। विद्यालय उत्कृष्ट शिक्षा, विशिष्ट संस्कार एवं शिक्षणेतर गतिविधियों का एक अभिनव केन्द्र बनने की ओर अग्रसर है और स्वयं को नयी तकनीक एवं नयी विधाओं से सुसज्जित कर छात्र-अध्यापक सम्बन्धों का एक नया आयाम लिख रहा है।

  • विद्यालय में प्रयुक्त पाठ्यक्रम, शिक्षण-विधियाँ एवं माध्यम

    विद्यालय बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा स्वीकृत पाठ्यक्रम के साथ ही सी०बी०एस०ई० के पाठ्यक्रम का समन्वय कर उत्तम शिक्षा प्रदान कर रहा है।

    सी०बी०एस०ई० पाठ्यक्रम आधारित पाठ्य पुस्तकों के समन्वयन से राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत पाठ्यक्रम व्यवहृत होता है इस विद्यालय में। कुशल शिक्षकों के साहचर्य से छात्र-शिक्षक क्रियाओं के नए पाठ लिखे जा रहे हैं। विद्यालय बाल केन्द्रित खेल-खेल में शिक्षा का लक्ष्य लेकर शिक्षण की ओर अग्रसर है। शिक्षण माध्यम हिन्दी है जिसमें अंग्रेजी का विशिष्ट समन्वय है। हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों से अलग-अलग शिक्षण हेतु यह विद्यालय निकट भविष्य में कृतसंकल्पित है।

  • विद्यालय में व्यवस्थित कक्षाएँ व अन्य भौतिक संसाधन

    विद्यालय सुनिर्मित कक्षा-कक्षों से सुसज्जित है। छात्रों के अनुकूल, वायु एवं प्रकाश से परिपूर्ण 15 कक्षा-कक्ष व्यवस्थित हैं यहाँ। ये कक्ष शैक्षिक संसाधन युक्त हैं।
    इसके अतिरिक्त चारों दिशाओं से सुरक्षित एवं सज्जित परिसर, प्रोजेक्टर कक्ष, विशालतम बैठक-कक्ष (हाल), सुविधाजनक बालक/बालिका शौचालय व मूत्रालय एवं मध्याह्न भोजन हेतु अतिरिक्त भोजन-कक्ष ्से संयुक्त है यह विद्यालय। यह विद्यालय पर्यावरण के प्रति संवेदनशील है एवं अपनी सीमाओं में पर्याप्त वनस्पतियुक्त है। 
    • बाल संसद

      विद्यालय प्रबंधन एवं व्यवस्थापन में छात्रों की सक्रिय सहभागिता का विशिष्ट आयोजन है बाल संसद।

    • समावेशी शिक्षा

      विद्यालय विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्रों के लिए समावेशी शिक्षा का उत्तम विकल्प प्रस्तुत करता है।

    • स्वास्थ्य सुरक्षा

      सुविधाजनक हैण्डवाशिंग, स्वच्छ सदैव सुलभ पेयजल एवं स्वच्छ पर्यावरण छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा के उपक्रम हैं।

    • भोजन एवं पोषण

      अत्याधुनिक सुविधायुक्त रसोईघर, पोषक ताजा आहार, साप्ताहिक दूध एवं फल की उपलब्धता से पोषण-आवश्यकतायें पूर्ण होती हैं।

    • बहुमुखी शिक्षण

      छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ संगीत, खेलकूद, व्यायाम, योग एवं अन्य सुरुचिपूर्ण विधाओं में रुचि उत्पन्न करने का प्रयास है यहाँ।

    • प्रार्थना सभा

      विद्यालय में दिन विशेष के अनुसार निर्धारित प्रार्थना, समूह गान आदि के साथ शैक्षिक नवाचारों का प्रार्थना सभा में प्रभावी समन्वय।