Modular Kitchen and Dining Hall

अत्याधुनिक मॉड्यूलर किचेन व भोजन कक्ष
  • मध्याह्न भोजन हेतु सर्वसुविधायुक्तरसोई घर है!

    छात्रों को मध्याह्न भोजन तैयार करने के लिए विद्यालय में एक आधुनिक रसोईघर का निर्माण किया गया है।

    विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ताजा गर्म मध्याह्न भोजन प्रदान करने के लिए एक आधुनिक मॉड्यूलर किचेन का निर्माण कराया गया है जो पर्याप्त स्थानयुक्त, हवादार एवं सर्वसुविधायुक्त है। इस रसोईघर में स्वच्छता के प्रति सजगता की दृष्टि से पानी एवं वायु की उपलब्धता एवं निकास का ध्यान रखा गया है। साथ ही छात्रों को स्वयं सेवा की दृष्टि से कार्य करने की सुविधा के लिए एक भोजन खिड़की का भी निर्माण किया गया है। 

  • छात्रों को भोजन ग्रहण करने के लिए भोजन कक्ष

    छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के लिए विद्यालय में एक सुदृढ़ सुन्दर भोजन कक्ष निर्मित है।

    विद्यालय के छात्र-छात्रायें खुले में भोजन न करें एवं प्रत्येक मौसम एवं समय में सुविधाजनक रूप से भोजन ग्रहण करना सहज एवं सम्भव हो सके इसलिए विद्यालय में एक पर्याप्त स्थानयुक्त सुदृढ़ निर्मित एवं बैठने की स्थायी व्यवस्था युक्त एक आधुनिक भोजन कक्ष (डाइनिंग हाल) निर्मित किया गया है। इसमें प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था है तथा पर्याप्त ट्यूबलाइट्स, वाल फ़ैन व सीलिंग फ़ैन लगाये गये हैं। 

    • बाल संसद

      विद्यालय प्रबंधन एवं व्यवस्थापन में छात्रों की सक्रिय सहभागिता का विशिष्ट आयोजन है बाल संसद।

    • समावेशी शिक्षा

      विद्यालय विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्रों के लिए समावेशी शिक्षा का उत्तम विकल्प प्रस्तुत करता है।

    • स्वास्थ्य सुरक्षा

      सुविधाजनक हैण्डवाशिंग, स्वच्छ सदैव सुलभ पेयजल एवं स्वच्छ पर्यावरण छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा के उपक्रम हैं।

    • भोजन एवं पोषण

      अत्याधुनिक सुविधायुक्त रसोईघर, पोषक ताजा आहार, साप्ताहिक दूध एवं फल की उपलब्धता से पोषण-आवश्यकतायें पूर्ण होती हैं।

    • बहुमुखी शिक्षण

      छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ संगीत, खेलकूद, व्यायाम, योग एवं अन्य सुरुचिपूर्ण विधाओं में रुचि उत्पन्न करने का प्रयास है यहाँ।

    • प्रार्थना सभा

      विद्यालय में दिन विशेष के अनुसार निर्धारित प्रार्थना, समूह गान आदि के साथ शैक्षिक नवाचारों का प्रार्थना सभा में प्रभावी समन्वय।