School Ground and Building

  • चारों तरफ़ से सुनिर्मित है यह विद्यालय भवन

    पर्याप्त कक्ष, एक साथ लगे हुए बरामदे और उपयोग में आने वाली छत है इस विद्यालय में

    सकलडीहा के सबसे पुराने विद्यालय होने के कारण विद्यालय भवन कई बार निर्मित-पुनर्निर्मित हुआ है। वर्तमान भवन का अधिकांश भाग पूर्व निर्मित है, परन्तु पर्याप्त सुदॄढ़ है। विद्यालय चारों दिशाओं से निर्मित कमरों से घिरा है एवं मध्य में विशाल द्वार से पूर्णतया सुरक्षित है। प्राथमिक स्तर तक संचालित होने के कारण विद्यालय भवन की यह निर्मिति उपयोगी है। मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत कुछ जीर्ण कक्षों की मरम्मत से यह और सुन्दर हुआ है। कमरों के बाहर चारों तरफ़ बरामदों से दीवारें सुरक्षित हैं एवं वर्षा से सुरक्षा है। 

  • सुरक्षित, साधन सम्पन्न एवं उपयोगी है विद्यालय का परिसर

    प्राथमिक स्तर के छोटे बालकों के लिए समतल व खेलकूद के लिए विद्यालय परिसर उपयुक्त है

    विद्यालय सकलडीहा कस्बे के मध्य बाजार में स्थित है एवं इसके आस पास आवासीय भवन हैं, यही कारण है कि विद्यालय के पास एक विशाल खेलकूद का मैदान नहीं, अपितु एक छोटा परिसर है। परिसर छोटा है परन्तु व्यवस्थित एवं उपयोगी है। सम्पूर्ण परिसर इण्टरलाकिंग ईंटों से ढंका है जिससे यह किसी भी प्रकार के जलजमाव से मुक्त है। सभी कक्षाकक्षों के दरवाजे इसी परिसर में खुलते हैं अतः बरामदे एवं यत्र-तत्र फ़ाइबर शेड से सुरक्षित हैं और इस परिसर को सुन्दर बनाते हैं। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अनेकों मरम्मत के कार्य संपादित हुए हैं और भौतिक अवस्थापना की सुविधायें सुदॄढ़ हुई हैं। भूमिगत जल निकासी की सुविधा से परिसर छोटे बच्चों के लिए उपयुक्त है। 

  • विद्यालय का परिसर नवीन छात्रों के स्वागत के लिए उत्सुक है