Clean Toilets and Urinals

स्वच्छ शौचालय-स्वच्छ मूत्रालय
  • छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलगस्वच्छ शौचालय

    विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए सुविधाजनक अनुकूल निर्मित बालक एवं बालिका शौचालय निर्मित हैं।

    स्वच्छ विद्यालय-स्वच्छ शौचालय की अवधारणा को पुष्ट करता बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग निर्मित शौचालय क्षेत्र छात्रों के लिए अत्यन्त अनुकूल एवं सुविधाजनक है। विद्यालय में बालकों  के लिए 03 एवं बालिकाओं के लिए 03 शौचालय उपलब्ध है जिनमें हर क्षण उपलब्ध जल तथा पर्याप्त मात्रा में वाश बेसिन लगाये गए हैं। इनमें वातानुकूलन के लिए पर्याप्त स्थान है एवं प्रकाशयुक्त हैं। 

  • बालक बालिकाओं के लिए स्वच्छमूत्रालय की सुविधा

    स्वच्छ शौचालय के मानकों के अनुरूप विद्यालय में पर्याप्त संख्या में मूत्रालय उपलब्ध हैं।

    स्वच्छ विद्यालय के विभागीय मानकों के अनुरूप विद्यालय में छात्र संख्यानुसार शौचालय के साथ ही बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग मूत्रालय भी उपलब्ध हैं। विद्यालय में कुल 06 बालक मूत्रालय एवं 03 बालिका मूत्रालय निर्मित हैं जिनमें हर समय उपलब्ध जल की व्यवस्था है। यह मूत्रालय विभागीय मानकों के अनुरूप हैं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सुगमता से प्रयोग किए जाते हैं। 

    • बाल संसद

      विद्यालय प्रबंधन एवं व्यवस्थापन में छात्रों की सक्रिय सहभागिता का विशिष्ट आयोजन है बाल संसद।

    • समावेशी शिक्षा

      विद्यालय विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्रों के लिए समावेशी शिक्षा का उत्तम विकल्प प्रस्तुत करता है।

    • स्वास्थ्य सुरक्षा

      सुविधाजनक हैण्डवाशिंग, स्वच्छ सदैव सुलभ पेयजल एवं स्वच्छ पर्यावरण छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा के उपक्रम हैं।

    • भोजन एवं पोषण

      अत्याधुनिक सुविधायुक्त रसोईघर, पोषक ताजा आहार, साप्ताहिक दूध एवं फल की उपलब्धता से पोषण-आवश्यकतायें पूर्ण होती हैं।

    • बहुमुखी शिक्षण

      छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ संगीत, खेलकूद, व्यायाम, योग एवं अन्य सुरुचिपूर्ण विधाओं में रुचि उत्पन्न करने का प्रयास है यहाँ।

    • प्रार्थना सभा

      विद्यालय में दिन विशेष के अनुसार निर्धारित प्रार्थना, समूह गान आदि के साथ शैक्षिक नवाचारों का प्रार्थना सभा में प्रभावी समन्वय।