Study From Home - घर से करें पढ़ाई : Part 1

April 11, 2020

Study From Home – घर से करें पढ़ाई :

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की विभीषिका से ग्रस्त है। दिन प्रतिदिन यह महामारी बड़ी हो रही है। सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें यह प्रयास है। इसलिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है। सरकार ने सभी स्कूल कॉलेज बन्द कर दिये हैं। पढ़ाई बाधित है।

नया सत्र शुरु हो चुका है लेकिन विद्यालय बन्द है!

इसी बीच विद्यालय का नया सत्र प्रारम्भ हो रहा है। 01 अप्रैल 2020 से नए सत्र की आहट हो गयी है। कोरोना को देखते हुए सरकार ने कुछ निर्णय पहले ही ले लिये थे जैसे-

  • सभी विद्यालयों को बन्द कर दिया गया है।
  • विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिए गए हैं।
  • विद्यालय में बिना वार्षिक परीक्षा के ही छात्र उत्तीर्ण हो चुके हैं।
  • सभी अधिकारियों एवं अध्यापकों को घर से ही काम सम्पादित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह देखते हुए छात्रों द्वारा अगली कक्षाओं के पाठयक्रम को पढ़ा जाना प्रारंभ करना आवश्यक है। इसके लिए कुछ जरुरी कदम उठाने के लिए विभाग ने कहा है। विभाग द्वारा घर से पढ़ाई अथवा Study From Home  के रूप में ऑनलाइन पढ़ाई के विकल्प के लिए भी प्रयास करने के लिए कहा गया है।

छात्रों एवं अभिभावकों से अनुरोध –

विद्यालय छात्रों एवं अभिभावकों से अनुरोध करता है कि वे इस लॉकडाउन अवकाश की अवधि में अपने समय का सदुपयोग करें और निम्न उपाय अपनायें –

  • विद्यालय ने पहले से ही एक वेबसाइट बनानी शुरु की थी। अब यह वेबसाइट पूर्णतः सक्रिय एवं समृद्ध है। इस वेबसाइट से विद्यार्थी विद्यालय की सूचनाओं एवं गतिविधियों से अवगत हो सकेंगे।
  • छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन किये जाने के लिए पाठ्य पुस्तकें स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इन्हें खोलकर पढ़ा जा सकता है। पाठ्य-पुस्तकें इस लिंक पर उपलब्ध हैं – क्लिक करें
  • कुछ रोचक पुस्तकें एवं कार्टून की किताबें/ कॉमिक्स भी वेबसाइट पर अपलोड है, जिन्हें पढ़ने से रुचि बनेगी और एकरसता दूर होगी। ढेर सारी किताबें जल्दी ही उपलब्ध करा दी जाएंगी। इन रोचक किताबों को यहां पढ़ें
  • विद्यालय के सभी छात्रों के अभिभावकों के नम्बर को जोड़कर एक व्हाट्स-अप ग्रुप बनाया जा रहा है। जल्द ही सभी लोग जो व्हाट्स-अप पर जुड़े हैं, इससे जुड़ जाएंगे एवं विद्यालय की तथा पठन-पाठन की सूचनायें एवं निर्देश प्राप्त करते रहेंगे।
  • विद्यालय के फ़ेसबुक पृष्ठ एवं ट्विटर पृष्ठ भी बनाने का काम प्रगति पर है। बनते ही सूचना दी जाएगी। इनके माध्यम से भी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री एवं निर्देश प्राप्त होंगे।
  • अवकाश की अवधि में नए बच्चों का प्रवेश बन्द है।  बच्चों को प्रवेश से वंचित न होना पड़े एवं वे भी पढ़ाई से जुड़ सकें इसके लिए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा दी जा रही है। वेबसाइट पर फ़ॉर्म उपलब्ध है। भरें और प्रवेश लें।

इसके अलावा विभाग द्वारा कई पठनीय सामग्री प्रदान की जा रही है। विद्यालय लगातार अलग-अलग माध्यमों से आपकी घर बैठे पढ़ाई का उपाय अवश्य करेगा। आप घर पर रहें, सतर्क रहें एवं सुरक्षित रहें।

Leave a reply
अभिभावक सम्मान समारोह व विद्यालय प्रबन्ध समिति बैठकसरकारी मोबाइल ऐप: Study From Home-2
All comments (2)

Leave Your Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रा0वि0 सकलडीहा-प्रथम
वर्ष 1903 में स्थापित यह विद्यालय चन्दौली जनपद के प्राचीनतम विद्यालयों में एक है। वर्तमान में यह विद्यालय संस्कार संयुक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अग्रसर है। यहां उपलब्ध है:
  • मित्रतापूर्ण एवं सहज वातावरण
  • पारम्परा व आधुनिकता समन्वित शिक्षण
  • सकारात्मक व बालकेन्द्रित अधिगम प्रक्रिया
  • सर्वांगीण विकास की प्रेरक व्यवस्था
  • सूचना एवं तकनीकी का सुन्दर समन्वय
Calendar
April 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

सम्पर्क करें

विद्यालय सम्बन्धित किसी सूचना या जिज्ञासा के लिए कार्यालय से सम्पर्क करें अथवा निम्न दूरभाष पर बात करें.

05412-246063
नई गतिविधियां
Archives