Study From Home – घर से करें पढ़ाई :
पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की विभीषिका से ग्रस्त है। दिन प्रतिदिन यह महामारी बड़ी हो रही है। सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें यह प्रयास है। इसलिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है। सरकार ने सभी स्कूल कॉलेज बन्द कर दिये हैं। पढ़ाई बाधित है।
नया सत्र शुरु हो चुका है लेकिन विद्यालय बन्द है!
इसी बीच विद्यालय का नया सत्र प्रारम्भ हो रहा है। 01 अप्रैल 2020 से नए सत्र की आहट हो गयी है। कोरोना को देखते हुए सरकार ने कुछ निर्णय पहले ही ले लिये थे जैसे-
- सभी विद्यालयों को बन्द कर दिया गया है।
- विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिए गए हैं।
- विद्यालय में बिना वार्षिक परीक्षा के ही छात्र उत्तीर्ण हो चुके हैं।
- सभी अधिकारियों एवं अध्यापकों को घर से ही काम सम्पादित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह देखते हुए छात्रों द्वारा अगली कक्षाओं के पाठयक्रम को पढ़ा जाना प्रारंभ करना आवश्यक है। इसके लिए कुछ जरुरी कदम उठाने के लिए विभाग ने कहा है। विभाग द्वारा घर से पढ़ाई अथवा Study From Home के रूप में ऑनलाइन पढ़ाई के विकल्प के लिए भी प्रयास करने के लिए कहा गया है।
छात्रों एवं अभिभावकों से अनुरोध –
विद्यालय छात्रों एवं अभिभावकों से अनुरोध करता है कि वे इस लॉकडाउन अवकाश की अवधि में अपने समय का सदुपयोग करें और निम्न उपाय अपनायें –
- विद्यालय ने पहले से ही एक वेबसाइट बनानी शुरु की थी। अब यह वेबसाइट पूर्णतः सक्रिय एवं समृद्ध है। इस वेबसाइट से विद्यार्थी विद्यालय की सूचनाओं एवं गतिविधियों से अवगत हो सकेंगे।
- छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन किये जाने के लिए पाठ्य पुस्तकें स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इन्हें खोलकर पढ़ा जा सकता है। पाठ्य-पुस्तकें इस लिंक पर उपलब्ध हैं – क्लिक करें।
- कुछ रोचक पुस्तकें एवं कार्टून की किताबें/ कॉमिक्स भी वेबसाइट पर अपलोड है, जिन्हें पढ़ने से रुचि बनेगी और एकरसता दूर होगी। ढेर सारी किताबें जल्दी ही उपलब्ध करा दी जाएंगी। इन रोचक किताबों को यहां पढ़ें।
- विद्यालय के सभी छात्रों के अभिभावकों के नम्बर को जोड़कर एक व्हाट्स-अप ग्रुप बनाया जा रहा है। जल्द ही सभी लोग जो व्हाट्स-अप पर जुड़े हैं, इससे जुड़ जाएंगे एवं विद्यालय की तथा पठन-पाठन की सूचनायें एवं निर्देश प्राप्त करते रहेंगे।
- विद्यालय के फ़ेसबुक पृष्ठ एवं ट्विटर पृष्ठ भी बनाने का काम प्रगति पर है। बनते ही सूचना दी जाएगी। इनके माध्यम से भी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री एवं निर्देश प्राप्त होंगे।
- अवकाश की अवधि में नए बच्चों का प्रवेश बन्द है। बच्चों को प्रवेश से वंचित न होना पड़े एवं वे भी पढ़ाई से जुड़ सकें इसके लिए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा दी जा रही है। वेबसाइट पर फ़ॉर्म उपलब्ध है। भरें और प्रवेश लें।
इसके अलावा विभाग द्वारा कई पठनीय सामग्री प्रदान की जा रही है। विद्यालय लगातार अलग-अलग माध्यमों से आपकी घर बैठे पढ़ाई का उपाय अवश्य करेगा। आप घर पर रहें, सतर्क रहें एवं सुरक्षित रहें।
All comments (2)
सरकारी मोबाइल ऐप : Study From Home - Part 2 - Education Mobile Apps.
[…] Study From Home: घर से करें पढ़ाई […]
ReplyYouTube Learning Destination: गूगल की ऑनलाइन पढ़ाई की नई सुविधा
[…] की इस परिस्थिति में घर से पढ़ाई के लिए सभी स्तरों से प्रयास हो रहे […]
Reply