ऑनलाइन पढ़ाई के लिए उपयोगी और आवश्यक सुविधाओं में से एक है वेब कॉन्फ़्रेंसिंग (Web Conferencing) या वेब मीटिंग (Web Meeting) की सुविधा। घर बैठे एक दूसरे से जुड़ने व संवाद करने के लिए गूगल की सुविधा का नाम गूगल मीट (Google Meet) है। यह सुविधा गूगल की एक प्रीमियम सुविधा थी जिसे उपयोग करने के लिए कुछ सब्स्क्रिप्शन लेने व भुगतान करने की ज़रूरत पड़ती थी।
घर बैठे पढ़ाई करने वाले छात्रों, पढ़ाने वाले अध्यापकों एवं अन्य सभी शिक्षाकर्मियों के लिए खुशखबरी है। गूगल ने ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षण व घर बैठे पढ़ाई के लिए अपनी वीडियो मीटिंग की बेहतरीन सुविधा गूगल मीट को सभी के लिए मुफ़्त कर दिया है। यह वेब मीटिंग सुविधा अब सबके के लिए फ्री है।
गूगल मीट क्या है? (What is Google Meet?)
यह गूगल की एक वेब सुविधा है जिसका प्रयोग ऑनलाइन मीटिंग, वेबिनार, दूरस्थ प्रस्तुतियों एवं एक साथ कई लोगों से संवाद करने के लिए किया जाता है। इस सुविधा से 250 की संख्या तक लोग आपस में गोपनीय एवं सुरक्षित संवाद कर सकते हैं।
गूगल द्वारा इस सुविधा को फ्री किए जाने से पहले यह सुविधा जी सुइट (G Suite) का एक अंग थी एवं नियमित भुगतान करने से उपयोग में लायी जा सकती थी। अब यह सुविधा वेब एवं एण्ड्रायड एप के रूप में मुफ़्त प्रयोग की जा सकती है।
Google Meet किस प्रकार उपयोगी है?
गूगल मीट के द्वारा शिक्षक अपने छात्रों की कक्षाओं का आयोजन कर सकता है, कोई समूह साप्ताहिक गतिविधि के रूप में कार्यक्रम आयोजित कर सकता है, पड़ोसी आपस में संवाद कर सकते हैं या मित्रों से गपशप की जा सकती है। इस सुविधा से ऑनलाइन पढ़ाई को अत्यन्त सरल एवं अनुक्रियात्मक बनाया जा सकता है। शिक्षक न केवल छात्रों से सीधे जुड़कर संवाद कर सकते हैं बल्कि अपनी पाठ्यसामग्री का प्रस्तुतीकरण भी दे सकते हैं जिन्हें पूरी कक्षा एक साथ देखकर लाभान्वित हो सकती है।
गूगल मीट का उपयोग कैसे करें?
गूगल मीट का उपयोग करने के लिए पहली शर्त एक गूगल खाता है। यदि आप जीमेल, गूगल कैलेण्डर या किसी गूगल की सुविधा का उपयोग करते हैं तो आपके पास एक गूगल का खाता ज़रूर होगा। यदि नहीं है या आप किसी अन्य गूगल खाते से जुड़ना चाहते हैं तो एक नया खाता बना लें।
गूगल मीट को आपके पास उपलब्ध डेस्कटाप कम्प्यूटर या लैपटॉप पर Google Meet की वेबसाइट से चलाया जा सकता है। वेबसाइट के अलावा आपके जीमेल खाते से भी गूगल मीट की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। इसका मोबाइल ऐप भी है जिसे एण्ड्रायड पर डाउनलोड कर आसानी से इसका उपयोग किया जा सकता है।
Google Meet को लैपटॉप या कम्प्यूटर पर वेबसाइट से कैसे चलाएँ?
- सबसे पहले अपने इण्टरनेट ब्राउजर जैसे क्रोम, मोज़िला फ़ायरफॉक्स इत्यादि में meet.google.com वेब पता (URL) लिखें। यह वेबसाइट खुल जाएगी।
- वेबसाइट पर Start New Meeting या Enter Meeting Code का विकल्प लिखा मिलेगा।
- यदि आपको नई मीटिंग शुरु करनी है तो Start New Meeting का विकल्प चुनिए। यदि आपको किसी अन्य की मीटिंग में प्रतिभाग करना है तो Enter Meeting Code का विकल्प चुनिए।
- विकल्प चुनने के बाद गूगल खाते में लॉगिन करना होगा। अपना जीमेल पता लिखिए और पासवर्ड डालकर लॉगिन कीजिए।
- Meeting Ready लिखी हुई स्क्रीन आपके सामने होगी और आपके मीटिंग का लिंक और कोड भी लिखा हुआ मिलेगा। आप Join Meeting बटन दबाकर मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं। अन्य लोगों को इस मीटिंग में जोड़ने के लिए अपनी मीटिंग का दिया हुआ लिंक शेयर करना होगा जिसे डालकर वह आपकी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं।
Google Meet को Gmail जीमेल के माध्यम से कैसे उपयोग करें?
जीमेल (Gmail) ईमेल के रूप में प्रयोग की जाने वाली लोकप्रिय सुविधा है। गूगल ने जीमेल के माध्यम से सीधे गूगल मीट को उपलब्ध करा दिया है। अब ईमेल उपयोग करते समय आवश्यकता पड़ने पर तुरंत जीमेल में अन्तर्निर्मित वेब मीटिंग से लोगों से आसानी से जुड़ा जा सकता है। आईये तरीका जान लें –
- सबसे पहले अपने जीमेल को लॉगिन कीजिए।
- लॉगिन करने पर आपका जीमेल इनबॉक्स खुल जायेगा।
- जीमेल में बायीं तरफ़ के साइडबार में अनेकों विकल्पों के साथ नीचे Meet विकल्प दिखेगा। यह कुछ और नहीं Google Meet की सुविधा है।
- Meet के ठीक नीचे दो विकल्प और मिलेंगे – 1. Start a Meeting और 2. Join a Meeting.
- अब किसी मीटिंग को शुरु करने के लिए कुछ और करने की जरूरत नहीं है, बस Start a Meeting विकल्प दबाएँ और एक नयी विण्डो खुल जायेगी।
- Meeting Ready लिखी हुई स्क्रीन आपके सामने होगी और आपके मीटिंग का लिंक और कोड भी लिखा हुआ मिलेगा। आप Join Meeting बटन दबाकर मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं। अन्य लोगों को इस मीटिंग में जोड़ने के लिए अपनी मीटिंग का दिया हुआ लिंक शेयर करना होगा जिसे डालकर वह आपकी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं।
Google Meet को Android App के माध्यम से कैसे उपयोग करें?
गूगल की इस वेब मीटिंग या कॉन्फ़्रेंसिंग सुविधा को मोबाइल से इस्तेमाल करना और आसान है। गूगल मीट का एण्ड्रायड एवं आईफ़ोन दोनों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन है जिसको डाउनलोड कर आसानी से इसका उपयोग किया जा सकता है।
- अपने एण्ड्रायड मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाईए और Google Meet खोजिए। यहाँ क्लिक कर भी आप इस एप तक पहुँच सकते हैं। आईफोन या आईपैड के लिए एप्पल के स्टोर पर जाकर Google Meet सर्च करिए या इस लिंक पर क्लिक कर वहाँ पहुँचिए।
- खोज परिणामों में Google Meet एप पर क्लिक कर उसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल कर लें।
- खोलने पर अपने गूगल खाते से लॉगिन करने का विकल्प आएगा, लॉगिन करिए।
- लॉगिन करते ही आपका कैमरा और माइक्रोफ़ोन सक्रिय हो जायेंगे तथा New Meeting और Meeting Code विकल्प के दो बटन मिलेंगे।
- नई मीटिंग के लिए New Meeting बटन क्लिक कीजिए और प्राप्त कोड को लोगों को शेयर कीजिए जिससे वे मीटिंग से जुड़ सकें। किसी और द्वारा आयोजित मीटिंग में प्रतिभाग करने के लिए Meeting Code विकल्प चुनिए और प्राप्त कोड को उसमें भर कर मीटिंग में भाग लीजिए।
इस प्रकार विभिन्न माध्यमों से गूगल मीट का बेहतर उपयोग किया जा सकता है। इसे विस्तार से समझने के लिए यह वीडियो देखा जा सकता है-