DBT द्वारा छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के खातों में धनराशि हस्तांतरण का मा0 मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ

August 01, 2022

DBT द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के खातों में धनराशि हस्तांतरण की प्रक्रिया का मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारंभ दिनांक 01-08-2022 को लखनऊ में किया गया।

पिछले वर्ष से स्कूल ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा निःशुल्क प्रदान करने की प्रक्रिया को परिवर्तित करते हुए विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया कि उक्त सामग्री को क्रय करने के लिए वांछित व निर्धारित धनराशि को सीधे छात्रों के अभिभावकों के खातों में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से अन्तरित की जाये जिससे वे अपनी सुविधानुसार बेहतर गुणवत्ता की सामग्री क्रय कर सकें।

स्टेशनरी क्रय करने के लिए रु0 100 की अतिरिक्त धनराशि

इस वर्ष इस प्रक्रिया में और सुधार करते हुए अभिभावकों को छात्रों के लिये कॉपी और स्टेशनरी के अन्य सामानों को क्रय करने में आ रही परेशानी को देखते हुए 100 रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी हस्तांतरित की जा रही है। अतः सम्पूर्ण धनराशि 1200 रुपये अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित की जा रही है।

इस प्रक्रिया के लिए हमारे विद्यालय में समस्त अभिभावकों का खाता विवरण, आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर जो आपसे में इण्टरलिंक हों, प्राप्त किया गया एवं डी0बी0टी0 अन्तरण के लिए विभाग द्वारा विकसित डी0बी0टी0 ऐप पर विवरण फीड किया गया। फीड किये गए डाटा के अनुसार समस्त अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं का आधार सत्यापन किया गया एवं विवरण विभाग को प्रेषित कर दिया गया।

आज दिनांक 01-08-2022 को मा0 मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु Direct Benefit Transfer माध्यम से धनराशि अन्तरण प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया।

इस कार्यक्रम का दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के प्राइमरी चैनल पर प्रातः 11:00 बजे से लाईव प्रसारण किया गया एवं यूट्यूब के माध्यम से भी देखा गया। इस कार्यक्रम को विभागीय निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा-प्रथम में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, विद्यालय के अध्यापकों एवं अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों की उपस्थिति में देखा गया।

मा0 मंत्री बेसिक शिक्षा श्री संदीप सिंह एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन से उपस्थित लोगों को धनराशि स्थानान्तरण की प्रक्रिया को समझने एवं अन्य विभागीय योजनाओं को जानने का अवसर मिला।

इस प्रसारण को यहाँ देखा जा सकता है-

 

Leave a reply
शिक्षक संकुल बैठक फरवरी 2022महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जन्मजयंती भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाई जाएगी

Leave Your Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *