-
विद्यालय में छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल सुविधा है!
स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की सुविधा विद्यालय की प्राथमिकताओं में है। पेयजल के लिए पर्याप्त विकल्प सुनिश्चित किये गए हैं।
विद्यालय में छात्रों को शुद्ध, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अलग से एक ओवरहेड टैंक तथा पाइप वायरिंग करायी गयी है तथा सबमर्सिबल पम्प से निरन्तर पेयजल उपलब्ध रहता है। गतिशील जल की पर्याप्त टोंटियों के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार दो हैंडपम्प भी क्रियाशील रखे गये हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में पेयजल की समस्या न आ सके। पेयजल का स्थान सुगम, छायायुक्त व सुरक्षित बनाया गया है एवं उसके आसपास रेलिंग से सुरक्षा प्रदान की गयी है।
-
विद्यालय में शुद्ध जल के लिए आर0ओ0 स्थापित है
स्वच्छ विद्यालय के मानकों के अनुरूप स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आर0ओ0 स्थापित किया गया है।
विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को स्वास्थ्य सुरक्षा एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ओवरहेड टैंक से निर्गत जल को शुद्ध करने के लिए एक क्षमतायुक्त आर0ओ0 प्लांट स्थापित कराया गया है जिसके माध्यम से जल फ़िल्टर होकर छात्रों को उपलब्ध होता है। यह आर0ओ0 प्लांट ऑपरेशन कायाकल्प की योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत सकलडीहा द्वारा उपलब्ध कराया गया है। विद्यालय की स्वच्छता के प्रति संवेदना एवं संकल्प की पूर्ति में यह एक आवश्यक कदम है।
-
गमियों में शीतल जल के लिए वाटर कूलर की सुविधा
छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ ही शीतल जल प्रदान करने के लिए वाटर कूलर स्थापित है।
छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल प्राप्त कराना विद्यालय की प्राथमिकता है। गर्मियों में ओवरहेड टैंक से निःसृत जल अत्यन्त गर्म हो जाने के कारण छात्रों को जल पीने में असुविधा को देखते हुए विद्यालय में आर0ओ0 से फ़िल्टर्ड जल को शीतल करने के लिए एक वाटर कूलर को संयुक्त किया गया है। इस व्यवस्था से छात्रों के शरीर में जल का संतुलन स्थिर किया जा सकने में सहायता मिलती है एवं छात्र अध्ययन में ध्यान केन्द्रित कर पाते हैं।
-
नई गतिविधियाँ
दिन-प्रतिदिन की शैक्षिक गतिविधियाँ
- December 11, 2022
महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जन्मजयंती भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाई जाएगी
महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जन्मजयंती (Birth Anniversary of Subramania Bharati) भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। उ0प्र0 शासन [...] - August 01, 2022
DBT द्वारा छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के खातों में धनराशि हस्तांतरण का मा0 मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ
DBT द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के खातों में धनराशि हस्तांतरण की प्रक्रिया का मा0 मुख्यमंत्री योगी [...] - February 27, 2022
शिक्षक संकुल बैठक फरवरी 2022
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश तथा ज़िला बेसिक शिक्षाधिकारी चंदौली के निर्देश के क्रम में दिनाँक 26/02/2022 को शिक्षक संकुल [...]