-
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार
अधिनियम 2009 एवं उ0प्र0 नियमावली 2011 के प्रमुख बिन्दु
-
प्रा0 वि0 सकलडीहा-प्रथम में विद्यालय प्रबंध समिति
प्रा0वि0सकलडीहा-प्रथम में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन/पुनर्गठन नियमानुसार अगस्त 2018 में किया गया है। प्रबंध समिति निरन्तर एक महत्वपूर्ण विद्यालय प्रबन्धन अंग के रूप में कार्य कर रही है एवं बेहतर परिणाम दे रही है। यह विद्यालय गतिविधियों एवं कार्यों की देखरेख के साथ ही विद्यालय विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं सह विद्यालय विकास योजना प्रपत्रों का निर्माण कर रही है। समिति विद्यालय को प्राप्त अनुदान के समुचित उपयोग एवं सम्बन्धित अभिलेखों के रखरखाव में भी पर्याप्त सहयोगी है एवं अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन कर रही है।
-
-
विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों का विवरण
विद्यालय प्रबंध समिति के चयनित अभिभावक संरक्षक सदस्य
विद्यालय प्रबंध समिति के पदेन/नामित सदस्य