स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। प्रातःकाल से ही छात्रों का उल्लास चरम पर था। प्रभात फेरी की तैयारी में छात्र सज-धज कर विद्यालय गणवेश में उपस्थित थे। प्रारंभ में विद्यालय की प्रार्थना, समूह गान आदि के पश्चात् झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम हुआ। प्रधानाध्यापक श्री हिमांशु कुमार पाण्डेय एवं ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता जायसवाल ने झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम सम्पन्न किया। राष्ट्रगान के पश्चात कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए एवं छात्र-छात्राओं तथा पूरे स्टाफ के साथ ही उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों एवं अतिथियों ने जलपान ग्रहण किया।
स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में विद्यालय से पूर्व में अध्ययनरत एवं वर्तमान में उ०प्र० सरकार में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मनीष कुमार सेठ की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा दी। साथ ही ग्राम सकलडीहा के प्रबुद्ध एवं गणमान्य नागरिक तथा छात्रों के अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह का वैशिष्ट्य और बढ़ गया जब खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा श्री के०के० सिंह ने इसी दिवस छात्र-छात्राओं को निःशुल्क वितरित किए जाने वाले गणवेश (यूनिफार्म) के वितरण किए जाने की सम्मति दी एवं उपस्थिति की सहमति भी प्रदान की। प्रारंभिक समारोह के पश्चात विद्यालय में निःशुल्क यूनिफार्म वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय में अध्यययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के०के० सिंह ने निःशुल्क यूनिफार्म वितरित किया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी श्री मनीष सेठ, ग्राम प्रधान सकलडीहा श्रीमती संगीता जायसवाल एवं प्रतिनिधि श्री विवेक जायसवाल, बी०आर०सी० सकलडीहा के सहसमन्वयक श्री रामाश्रय उपाध्याय आदि ने भी छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म वितरित किए। कार्यक्रम में सभी विद्यालय का स्टाफ एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
All comments (1)
मा0 मुख्यमंत्री द्वारा Direct Benefit Transfer से धनराशि हस्तांतरण का सीधा प्रसारण
[…] वर्ष निःशुल्क वितरण योजनान्तर्गत स्कूल ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा […]
Reply