महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश तथा ज़िला बेसिक शिक्षाधिकारी चंदौली के निर्देश के क्रम में दिनाँक 26/02/2022 को शिक्षक संकुल सकलडीहा की मासिक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकलडीहा के प्रांगण में ए .आर. पी. श्री प्रभात पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सकलडीहा संकुल के प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ एक शिक्षक उपस्थित रहे तथा सभी ने पूर्व निर्धारित एजेंडे पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
शिक्षक संकुल कार्यशाला का एजेंडा:
इस कार्यशाला का पूर्व निर्धारित एजेंडा निम्नवत् रहा-
- रेडिनेस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन पर चर्चा।
- उपचारात्मक शिक्षण।
- कक्षा 1 से 8 तक मानसिक एवं भावनात्मक गतिविधियों पर चर्चा।
- समृद्ध मॉड्यूल का प्रयोग कर पढ़ाने पर चर्चा।
- शिक्षक डायरी, एवं शिक्षण योजना पर चर्चा व रिपोर्ट।
- प्रत्येक विद्यालय के प्र.अ. द्वारा अपने विद्यालय को प्रेरक बनाने की कार्य योजना पर प्रस्तुतिकरण।
- टाइम एन्ड मोशन,खेलकूद,एवं पुस्तकालय को क्रियाशील बनाने पर चर्चा।
- 100 Days Reading Campaign के संचालन।
- नई शिक्षा नीति 2020 पर परिचर्चा।
- निपुण भारत कार्यक्रम के उद्देश्य।
संकुल सकलडीहा की मासिक बैठक में संकुल के प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ एक शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने पूर्व निर्धारित एजेंडे पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
बैठक में श्री प्रभात पटेल द्वारा 100 डेज रीडिंग कैंपेन के अभिलेखीकरण की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी साथ ही रेडिनेस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के संचालन पर भी चर्चा की गई।
शिक्षक संकुल कु.अंजली के द्वारा निपुण भारत कार्यक्रम के उद्देश्य की पूर्ति पर अपने विचार प्रस्तुत किये गये तथा शिक्षक संकुल श्री जगरदेव जी द्वारा साप्ताहिक क्विज़ में अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग करने की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया।
बैठक का कुशल संचालन एवं समापन शिक्षक संकुल श्री हिमांशु कुमार पांडेय के द्वारा किया गया। बैठक की समाप्ति पर सभी शिक्षक संकुल द्वारा DCF भरा गया तथा अतिशीघ्र सकलडीहा संकुल को प्रेरक संकुल बनाने के सपथ के साथ बैठक के समाप्ति की घोषणा की गयी।