अभिभावक सम्मान समारोह व विद्यालय प्रबन्ध समिति बैठक

March 04, 2020

आज दिनांक 04-03-2020 को विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुई। इस अभिभावक सम्मान समारोह एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष महोदया की अचानक अस्वस्थता के कारण उपाध्यक्ष श्री रविशेखर राय ने की।

इस बैठक में प्रबन्ध समिति के सदस्यों के अतिरिक्त विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया गया। इसका प्रमुख कारण विद्यालय में एक नई पहल अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन था।

अभिभावक सम्मान समारोह की इस नयी पहल के अन्तर्गत विद्यालय की समस्त कक्षाओं में सर्वाधिक उपस्थिति प्राप्त करने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान किया जाता है। सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्रों के अभिभावकों का सम्मान करना अभिभावकों एवं छात्रों के मन में विद्यालय उपस्थिति के प्रति सकारात्मक संवेदना एवं जागॄति का विकास करने का प्रयास है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी विद्यालय के प्रति समुदाय के मन में एक सकारात्मक भावना एवं आश्वस्ति उत्पन्न करना है।

ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता जायसवाल ने उपस्थित अभिभावकों एवं अन्य नागरिकों के साथ ही बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को अधिकाधिक उपस्थिति के लिए प्रेरित एवं उत्साहित किया। अभिभावकों से ग्राम प्रधान ने हर संभव सहायता के लिए बात की और बच्चों के अध्ययन में बाधा न आने देने की अपील की।

अध्यापिका श्रीमती स्वाति ने बच्चों एवं अभिभावकों से सीधा संवाद किया। उन्होंने बच्चों की स्वच्छता एवं गृहकार्य में अभिभावकों से सहयोग माँगा एवं विद्यालय की ओर से हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। उन्होंने कक्षा 1 के कुछ छात्रों के उदाहरण दिए कि किस प्रकार एक छोटी सी कोशिश से बच्चे सजग एवं स्वच्छ हो गये हैं।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हिमांशु पाण्डेय ने समस्त छात्रों की उपस्थिति का आंकड़ा प्रस्तुत किया एवं सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले छात्रों को तथा उनके अभिभावकों को पुरस्कृत/सम्मानित किया गया तथा प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र, उनके अभिभावक, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य  उपस्थित रहे।

Leave a reply
गांधी एवं शास्त्री जयन्ती : 02 अक्टूबरStudy From Home – घर से करें पढ़ाई : Part 1

Leave Your Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रा0वि0 सकलडीहा-प्रथम
वर्ष 1903 में स्थापित यह विद्यालय चन्दौली जनपद के प्राचीनतम विद्यालयों में एक है। वर्तमान में यह विद्यालय संस्कार संयुक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अग्रसर है। यहां उपलब्ध है:
  • मित्रतापूर्ण एवं सहज वातावरण
  • पारम्परा व आधुनिकता समन्वित शिक्षण
  • सकारात्मक व बालकेन्द्रित अधिगम प्रक्रिया
  • सर्वांगीण विकास की प्रेरक व्यवस्था
  • सूचना एवं तकनीकी का सुन्दर समन्वय
Calendar
September 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

सम्पर्क करें

विद्यालय सम्बन्धित किसी सूचना या जिज्ञासा के लिए कार्यालय से सम्पर्क करें अथवा निम्न दूरभाष पर बात करें.

05412-246063
नई गतिविधियां
Archives