प्रत्येक नागरिक के अन्तस में वैश्विक पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता एवं स्वच्छता संवेदना जागृत करने के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालयों में स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता की शपथ ली गयी। इस सम्बन्ध में मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उ०प्र० लखनऊ ने भी पत्र जारी कर समस्त विभागों में स्वच्छता ही सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया। उक्त क्रम में प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा-प्रथम में छात्रों ने अध्यापकों के साथ स्वच्छता ही सेवा है की शपथ ली एवं स्वैच्छिक स्वच्छता कार्यों में प्रतिभाग किया। विद्यालय परिवार, सामान्य नागरिक आदि सभी स्वच्छता के इस संकल्प के प्रति गंभीर दिखे।
विद्यालय के अध्यापकों ने संकल्प लिया कि प्रत्येक सप्ताह विद्यालय परिसर एवं भवन की सफाई स्वयं करेंगे एवं छात्रों के सहयोग से स्वच्छता के संकल्प को पूर्ण करेंगे। इस शपथ कार्यक्रम के पूर्व ग्राम सभा में जागरुकता रैली भी छात्रों द्वारा निकाली गयी एवं गाँव को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया।
स्वच्छ्ता शपथ
मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छ्ता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूँगा। इस वर्ष १०० घंटे यानि हर सप्ताह ०२ घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को पूर्ण करुँगा। मैं न तो गन्दगी करुँगा न किसी को करने दूँगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे गाँव से, मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करुँगा। मैं अपने गाँव को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त करने का प्रयास करुँगा। इस विचार के साथ मैं गाँव-गांँव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करुँगा।