निःशुल्क स्कूल बैग वितरण 2017

October 10, 2017

प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा प्रथम में निःशुल्क बैग वितरण का एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा श्री के०के० सिंह ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क बैग वितरित किया।

विद्यालय के छात्रों को प्रदान की जाने वाली निःशुल्क सुविधाओं के क्रम में विभाग द्वारा निःशुल्क बैग वितरण एक महत्वपूर्ण योजना है। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क बैग वितरण की यह योजना पिछले वर्ष से अस्तित्व में है। इस योजना के अन्तर्गत समस्त अध्ययनरत छात्रों को स्कूल बैग का वितरण किया जाता है।

निःशुल्क स्कूल बैग वितरण सत्र 2017-18

उत्तर प्रदेश शासन के पत्रांक संख्या:942/79-5-2017-2425/2015 दिनांक 17.05.2017 के क्रम में शिक्षा निदेशक (बे०) उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्रांक: शि०नि०बे०/नियोजन/17262-17587/20147-18 दिनांक 17 जुलाई 2017 द्वारा परिषदीय विद्यालयों सत्र 2017-18 में निःशुल्क बैग वितरण का शासनादेश जारी किया गया। उक्त शासनादेश में बैग वितरण की प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्त जानकारी विस्तार से उल्लिखित है।

विद्यालय में स्कूल बैग वितरण

शासन स्तर से विद्यालय को स्कूल बैग उपलब्ध करा देने के पश्चात प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा-प्रथम में बैग वितरण का एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा श्री के०के० सिंह ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क बैग वितरित किया। विद्यालय के विकास में अप्रतिम सहयोगी सकलडीहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री विवेक जायसवाल, ग्राम प्रधान नागेपुर श्री सुरेन्द्र यादव, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सकलडीहा श्री रमेश सिंह आदि ने भी छात्रों को बैग वितरित किया एवं छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हिमांशु पाण्डेय ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम सम्पादित हुआ।

 

Leave a reply
पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता शपथ१६वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2017 : सकलडीहा, चन्दौली

Leave Your Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रा0वि0 सकलडीहा-प्रथम
वर्ष 1903 में स्थापित यह विद्यालय चन्दौली जनपद के प्राचीनतम विद्यालयों में एक है। वर्तमान में यह विद्यालय संस्कार संयुक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अग्रसर है। यहां उपलब्ध है:
  • मित्रतापूर्ण एवं सहज वातावरण
  • पारम्परा व आधुनिकता समन्वित शिक्षण
  • सकारात्मक व बालकेन्द्रित अधिगम प्रक्रिया
  • सर्वांगीण विकास की प्रेरक व्यवस्था
  • सूचना एवं तकनीकी का सुन्दर समन्वय
Calendar
June 2023
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  

सम्पर्क करें

विद्यालय सम्बन्धित किसी सूचना या जिज्ञासा के लिए कार्यालय से सम्पर्क करें अथवा निम्न दूरभाष पर बात करें.

05412-246063
नई गतिविधियां
Archives