घर बैठे पढ़ना-पढ़ाना है इस वक्त। स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कमर कस ली है। अब कैसे आसान होगी पढ़ाई, और कैसे आसान होगा ऑनलाइन पढ़ाना! Online Teaching and Learning – इसी विषय पर बात होगी इस लेख में।
स्कूलों को अचानक ही ऑनलाइन मोड में जाना पड़ रहा है, तो तनिक परेशानी आएगी। अध्यापक घर पर हैं, स्कूलो के संसाधन प्रयोग कर सकने में समर्थ नहीं हैं तो उन्हें पूरी तरह ऑनलाइन संसाधनों एवं विकल्पों के प्रयोग पर ही ध्यान देना है।
शिक्षकों को पढ़ाने के लिए आवश्यक होता है- एक कक्षाकक्ष(Classroom), श्यामपट्ट(ग्रीनबोर्ड-GreenBoard या व्हाइटबोर्ड-Whiteboard), चाक-Chalk(व्हाइटबोर्ड मार्कर), डस्टर(Duster), पाठ्य-पुस्तकें(Text Books), सहायक शिक्षण अधिगम सामग्री(TLM), पाठ योजनाएँ(Lesson Plans), छात्र मूल्यांकन/प्रगति आकलन प्रपत्र(Student Assessment Sheet), अन्य सहायक संसाधन जैसे आई0सी0टी0 (I.C.T.) अनुप्रयोग से जुड़े उपकरण, प्रोजेक्टर, स्क्रीन, पॉइंटर इत्यादि।
घर बैठे पढ़ना-पढ़ाना या Online Teaching and Learning-
घर बैठे पढ़ाना इन सुविधाओं के बिना कठिन होगा। ज्यादा कठिन इसलिए कि जिसे पढ़ाना है, मतलब छात्र, वह तो घर पर है। संसाधन भी नहीं और पढ़ने वाला भी नहीं। ऐसे वक्त में डिजिटल टीचिंग(Digital Teaching), ऑनलाइन टीचिंग(Online Teaching), डिस्टेंस लर्निंग(Distance Learning) या स्टडी फ़ॉम होम(Study From Home) जैसी शब्दावली की भूमिका सामने आती है।
डिजिटल लर्निंग या टीचिंग(Digital Learning or Teaching), ऑनलाइन लर्निंग या टीचिंग(Online Learning or Teaching) कक्षाकक्ष का आमने सामने वाला जीवंत वातावरण प्रदान करेंगी, यह प्रश्न सबसे बड़ा है। इतना बड़ा प्रश्न कि बहुत सारे लोगों को इसे अपनाने से तुरंत रोक देता है।
उत्तर एकदम सीधा है- नही! कोई भी दूसरा विकल्प कक्षा-कक्ष के जीवंत वातावरण के बराबर नहीं है। कोई भी दूसरा विकल्प शिक्षक के समान नहीं है।
ऑनलाइन टीचिंग की शुरुआत करें-
अब ऑनलाइन टीचिंग (Online Teaching) की शुरुआत करनी है। तो क्या ज़रूरी होगा? क्या स्कूल की हर एक सुविधा का कोई डिजिटल विकल्प भी है? इसे बिन्दुवार समझते हैं-
पूर्व तैयारी:
ऑनलाइन टीचिंग के लिए हमें सबसे पहले चाहिए –
- एक कम्प्यूटर(A computer): एक डेस्कटॉप या लैपटॉप कम्प्यूटर। कम्पूटर न होने की स्थिति में टैबलेट या मोबाइल फ़ोन।
- एक इण्टरनेट कनेक्शन(An Internet Connection): ADSL ब्रॉडबैण्ड, मोबाइल ब्रॉडबैण्ड। यह सुविधा न होने की स्थिति में मोबाइल हॉटस्पॉट। मोबाइल फ़ोन का प्रयोग कर रहे हों तो डाटा इण्टरनेट कनेक्शन।
- वेब-कैम(Webcam): छात्रों से संवाद के लिए डेस्कटॉप या लैपटॉप में वेबकैमरे की सुविधा। मोबाइल प्रयोग करने की स्थिति में फ़्रंट कैमरा ठीक काम कर रहा हो।
कक्षा-शिक्षण के संसाधनों के ऑनलाइन डिजिटल विकल्प-
अब समझते हैं भौतिक कक्षा-शिक्षण की प्रत्येक सुविधा का ऑनलाइन या डिजिटल विकल्प क्या है?
1- कक्षा-कक्ष: विद्यालय के भौतिक कक्षाकक्ष के स्थान पर बहुत सारे डिजिटल क्लासरूम बनाकर शिक्षण किया जा सकता है। अलग-अलग वर्चुअल क्लासरूम (Virtual Classroom) बनाकर हम अपने सभी छात्रों को शिक्षित कर सकते हैं। वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से हम छात्रों की समस्याओं को जान सकते हैं, उनका विश्लेषण कर सकते हैं एवं उनका समाधान भी कर सकते हैं।
डिजिटल क्लासरूम में घर बैठे छात्रों से कक्षाकार्य, गृहकार्य या नोट्स का लेनदेन बड़ी ही सहजता से किया जा सकता है। इस तरह की कुछ मुफ़्त सुविधायें हैं-
- गूगल क्लासरूम (Google Classroom) : Google Classroom is a free web service, developed by Google for schools, that aims to simplify creating, distributing, and grading assignments in a paperless way. The primary purpose of Google Classroom is to streamline the process of sharing files between teachers and students.
- खान एकेडमी (Khan Academy) : You can learn anything. Expert-created content and resources for every course and level. Always free.
- एडमोडो(Edmodo) : Edmodo is an educational technology company offering a communication, collaboration, and coaching platform to K-12 schools and teachers. The Edmodo network enables teachers to share content, distribute quizzes, assignments, and manage communication with students.
- बिग ब्लू बटन(BigBlueButton) : BigBlueButton provides real-time sharing of audio, video, slides, chat, and screen
. It is an open-source web conferencing system. - न्यू-रो स्मार्ट(Newrow Smart) : Newrow Smart is a virtual classroom platform that lets you deliver highly engaging live online classes straight from your web browser.
- ईजी क्लास(Easy Class) :
2- श्यामपट्ट (ग्रीनबोर्ड या व्हाइटबोर्ड): भौतिक श्यामपट्ट के स्थान पर अनेकों ऐसे डिजिटल ब्लैकबोर्ड, व्हाइटबोर्ड या ग्रीनबोर्ड के विकल्प हैं जिनका प्रयोग कर छात्रों से रचनात्मक कार्य कराये जा सकते हैं। ये ऑनलाइन व्हाईटबोर्ड के विकल्प क्लासरूम पोर्टल या सॉफ्टवेयर से जुड़कर असली कक्षा-कक्ष और श्यामपट्ट का विकल्प बन सकते हैं। ऐसी कुछ सुविधायें हैं-
- ओपेन बोर्ड(Open Board) :OpenBoard is an open source cross-platform teaching software for interactive whiteboard designed primarily for use in schools.
- जाइटबोर्ड(Ziteboard) : Virtual online whiteboard with team collaboration. Ziteboard is a lightweight whiteboard website which works on any device: laptops, tablets, mobile devices.
- ए-डब्लू-डब्लू (AWW App) : A Web Whiteboard is a touch-friendly online whiteboard app that makes drawing, collaboration and sharing easy.
- ट्विडला(Twiddla.com) : Twiddla is an Online Whiteboard for the Modern Classroom. Mark up websites, graphics, etc. It’s free.
3- चाक और डस्टर: ऑनलाइन टीचिंग में उपर लिखे व्हाइटबोर्ड(Whiteboard) या स्क्रीन पर लिखने के लिए की-बोर्ड, माउस एवं दूसरे इनपुट डिवाइसेज जैसे डिजिटल पेन और पॉइंटर का प्रयोग किया जाता है। लिखी हुई सामग्री आसानी से सम्पादित हो सकती है एव अशुद्द होने पर मिटाई जा सकती है।
4- पाठ्य-पुस्तकें, विषय सम्बन्धित सहायक पुस्तकें व सामग्री: डिजिटल व ऑनलाइन शिक्षण में किताबों की सामग्री डिजिटल होना ज़रूरी है। अनेकों वेबसाइट एवं ऐप पुस्तकों की ऑनलाइन उपलब्धता दे रहे हैं। भारत सरकार की वेबसाइट व ऐप दीक्षा, ई-पाठ्शाला, NROER, निष्ठा एवं अन्य निजी डेवेलपर व संस्थाओं द्वार निर्मित की गयी वेबसाइट के माध्यम से सरलता से पाठ्य-पुस्तकें ऑनलाइन पढ़ी जा सकती हैं।
इन वेबसाइट पर आप प्रत्येक विषय के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तृत सामग्री भी प्राप्त कर सकते हैं एवं उससे जुड़े अभ्यास कार्य भी प्राप्त कर सकते हैं। इन वेबसाइट पर छात्रों से जुड़कर आप बड़ी आसानी से प्रत्येक शिक्षण बिन्दु पर छात्रों की क्रियाओं को देख भी सकते हैं एवं उनकी गतिविधि के आधार पर उनका नियमित मूल्यांकन भी कर सकते हैं। इनमें से कई वेबसाइट Google Classroom से जुड़कर एक विशिष्ट प्रभाव उत्पन्न करने में सक्षम हैं।
यहाँ ऑनलाइन शिक्षण के लिए अत्यन्त उपयोगी वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप में से कुछ का उल्लेख संक्षिप्त रूप में किया जा रहा है-
- खान एकेडमी (Khan Academy) : एकदम मुफ़्त। सभी के लिए उपयोगी। अध्यापक, छात्र, अभिभावक सब एक साथ लाभान्वित। अध्यापक कक्षाएं बना सकेंगे, छात्रों को कार्य दे सकेंगे, मूल्यांकन कर सकेंगे, छात्रों की प्रगति का विश्लेषण कर सकेंगे। एक साथ और अकेले अकेले भी पढ़ा सकेंगे। ढेर साऱी ऑडियो, वीडियो एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध है।
- CK-12 Foundation : एकदम मुफ़्त। सीखने के लिए अनेकों संसाधन। वीडियो, ऑडियो और कक्षाकक्ष जैसे अनुभव।
- गो नूडल(GoNoodle.com) : स्कूलों के लिए मुफ़्त। बच्चों के विकास एवं उनकी रुचि से सम्बन्धित वीडियो।
- रिवेट(Rivet.area120.com) : बच्चों के पठन कौशल के विकास एवं पठन अभ्यास के लिए अनोखा मंच। 2000 से अधिक किताबों का संकलन।
- हिप्पोकैम्पस(Hippocampus) : यह एक मुफ़्त पूरी तरह से एकेडमिक वेबसाइट है जो मल्टीमीडिया सामग्री के साथ ही एनिमेटेड सामग्री उपलब्ध कराती है। यह गृह अध्ययन एवं गृहकार्य में सहायता प्रदान करती है।
- नेशनल जियोग्राफ़िक किड्स (National Geographic Kids) : नेशनल ज्योग्राफ़िक द्वारा बच्चों के लिए विकसित। विज्ञान एवं पर्यावरण के विषयों से सम्बन्धित वीडियो, एनीमेशन और गेम्स अत्यन्त प्रचुर मात्रा में उपलब्ध।
- स्क्रैच(Scratch) : एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जिसके माध्यम से बच्चे सहजता से चित्र कहानियाँ, गेम्स एवं एनिमेशन बना सकते है।
- हैण्ड-टू-माइण्ड(Handtomind) : शिक्षकों के लिए बेहतरीन संसाधन।
- फोटोमैथ(Photomath) : बच्चों एवं शिक्षकों दोनों के लिए समान उपयोगी। गणित के सवालों में अटक गए तो चित्र सवाल लिखिए, फ़ोटो खींचिए और फ़ोटोमैथ उसे स्टेप दर स्टेप हल करेगा।
- यूडेमी(Udemy) : सीखने के लिए और ऑनलाइन अध्ययन के लिए बेहतरीन ऐप। संवाद करके पढ़ने की सुविधा। बहुत सारी सामग्री भी उपलब्ध है।
- काहूत(Kahoot) : अत्यन्त मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद वेब पोर्टल एवं ऐप। पढिए, क्विज बनाईये, ऑनलाइन क्विज खेलिए। ऑनलाइन गेम बनाईये और खेलिए। शिक्षण अत्यन्त सरल और मनोरंजक हो जाता है काहूत से।
- क्विज़लेट(Quizlet) : क्विज़लेट के माध्यम से शिक्षक आसानी से लर्निंग टूल बना सकते हैं और किसी भी विषय के अध्ययन को सरल कर सकते हैं। फ़्लैशकार्ड्स, गेम्स एवं अन्य शैक्षिक माध्यम से सीखना मनोरंजक हो जाता है।
- बाइजुस(Byjus) : बाइजुस लर्निंग ऐप के द्वारा मुफ़्त में छोटी कक्षाओं से बड़ी कक्षाओं तक का शिक्षण सहज हो जाता है। पर्याप्त शिक्षण सामग्री उपलब्ध है। वीडियो, ऑडियो, मुफ़्त किताबें-सब मिलेंगी यहाँ।
इस प्रकार उपरोक्त वेबसाइट एवं ऐप के उपयोग से ऑनलाइन शिक्षण अथवा अध्ययन (online Teaching and Learning) की शुरुआत की जा सकती है, उसे निरंतर प्रयोग से प्रभावी बनाया जा सकता है और शिक्षण प्रक्रिया में डिजिटल माध्यमों की भूमिका को सुनिश्चित किया जा सकता है।
ऑनलाइन शिक्षण कैसे करें? (How to teach online effectively?), उपरोक्त वेबसाइट एवं ऐप का प्रभावी उपयोग कैसे करें? (How to use educational tools, website and mobile apps effectively in online teaching?), छात्रों के लिए उपयोगी अन्य वेबसाइट एवं ऐप कौन-कौन से हैं?(Useful apps and web-portals for the students helping them in online learning – इन सभी बिन्दुओं पर इस वेबसाइट पर आलेख प्रस्तुत किए जायेंगे।
Study From Home-3
All comments (1)
Bolo Mobile Application : बच्चों के पठन कौशल विकास में सहायक मोबाइल ऐप
[…] ऑनलाइन पढ़ाई या घर बैठे पढ़ाई की परस्थितियों के अतिरिक्त भी यह मोबाइल ऐप बच्चों के पठन कौशल विकास में सहायक होने के कारण […] Read More[…] ऑनलाइन पढ़ाई या घर बैठे पढ़ाई की परस्थितियों के अतिरिक्त भी यह मोबाइल ऐप बच्चों के पठन कौशल विकास में सहायक होने के कारण अत्यन्त उपयोगी है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने भी गूगल के इस Bolo Mobile Application को मोबाइल में इंस्टाल करने की अनुशंसा अभिभावकों एवं छात्रों से की है। […] Read Less
Reply