प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा प्रथम में निःशुल्क बैग वितरण का एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा श्री के०के० सिंह ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क बैग वितरित किया।
विद्यालय के छात्रों को प्रदान की जाने वाली निःशुल्क सुविधाओं के क्रम में विभाग द्वारा निःशुल्क बैग वितरण एक महत्वपूर्ण योजना है। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क बैग वितरण की यह योजना पिछले वर्ष से अस्तित्व में है। इस योजना के अन्तर्गत समस्त अध्ययनरत छात्रों को स्कूल बैग का वितरण किया जाता है।
निःशुल्क स्कूल बैग वितरण सत्र 2017-18
उत्तर प्रदेश शासन के पत्रांक संख्या:942/79-5-2017-2425/2015 दिनांक 17.05.2017 के क्रम में शिक्षा निदेशक (बे०) उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्रांक: शि०नि०बे०/नियोजन/17262-17587/20147-18 दिनांक 17 जुलाई 2017 द्वारा परिषदीय विद्यालयों सत्र 2017-18 में निःशुल्क बैग वितरण का शासनादेश जारी किया गया। उक्त शासनादेश में बैग वितरण की प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्त जानकारी विस्तार से उल्लिखित है।
विद्यालय में स्कूल बैग वितरण
शासन स्तर से विद्यालय को स्कूल बैग उपलब्ध करा देने के पश्चात प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा-प्रथम में बैग वितरण का एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा श्री के०के० सिंह ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क बैग वितरित किया। विद्यालय के विकास में अप्रतिम सहयोगी सकलडीहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री विवेक जायसवाल, ग्राम प्रधान नागेपुर श्री सुरेन्द्र यादव, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सकलडीहा श्री रमेश सिंह आदि ने भी छात्रों को बैग वितरित किया एवं छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हिमांशु पाण्डेय ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम सम्पादित हुआ।