बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता २०१७ जनपद चन्दौली का आयोजन इस बार विकास खण्ड सकलडीहा में आयोजित किया गया। यह आयोजन सकलडीहा इण्टर कालेज के विशाल मैदान पर आयोजित है। इस आयोजन की रूपरेखा बनाने के लिए जनपद स्तरीय विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें जनपदीय अधिकारियों के अतिरिक्त विकास खण्ड सकलडीहा के विभिन्न विभागों के अधिकारी, विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक व परिषदीय विद्यालयों के क्रीड़ा शिक्षक व अन्य सक्रिय अध्यापक सम्मिलित किए गए। विभिन्न समितियों के माध्यम से पूरे आयोजन का उत्तरदायित्व छोटे-छोटे खण्डों में बाँट दिया गया और आयोजन सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद के नौ विकास खण्डों से सैकड़ों प्रतिभागी छात्रों के अतिरिक्त सभी वि०ख० के व्यायाम शिक्षक तत्पर रहे। ज़िला व्यायाम शिक्षक श्री विवेकानन्द दूबे का सक्रिय सहयोग रहा। एथलेटिक्स, खो-खो, कुश्ती, कबड्डी, चक्का फ़ेंक, भाला फ़ेंक, वॉलीबाल, हैण्डबाल, बैडमिण्टन आदि खेलों के अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ जैसे समूह गान, अन्त्याक्षरी, नाटक/एकांकी आदि भी आयोजित की गयीं। विशेष प्रदर्शन भी प्रतिभागियों द्वारा किए गए। इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर विकास खण्ड धानापुर को ओवरऑल चैम्पियन के रूप में विजेता घोषित किया गया। विकास खण्ड सकलडीहा एवं विकास खण्ड चकिया का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा।
जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह का उद्घाटन माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री अनिल राजभर द्वारा किया गया। दिनांक ११-१२-२०१७ एवं १२-१२-२०१७ को सम्पन्न यह आयोजन विशाल जनसमूह एवं प्रतिभागी छात्रों की अप्रतिम प्रतिभा का साक्षी बना। विभिन्न विकासखण्डों से आए हुए अनेकों प्रतिभागियों ने अपनी विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं पुरस्कृत एवं प्रशंसित किए गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा श्री के०के० सिंह के नेतृत्व एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भोलेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में इस समारोह के प्रत्येक आयाम निखर उठे।
आयोजन को मीडिया ने विशेष कवरेज दी। सभी आगंतुक अतिथियों ने समारोह की विशिष्ट स्मारिका, अन्य प्रपत्रों व साज सज्जा की भूरि भूरि प्रशंसा की। आयोजन कई मायनों में अभूतपूर्व रहा। अगली जनपदीय प्रतियोगिता के लिए ध्वज विकास खण्ड चकिया को प्रदान किया गया।